Bihar Post Matric Scholarship 2024: ऑनलाइन आवेदन व Login करे

Post Matric Scholarship Bihar:- देश के छात्रों को शिक्षा का मूल अधिकार उपलब्ध करवाने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार विभिन्न योजनाएं launch करती है। इन schemes के माध्यम से छात्रों को scholarship उपलब्ध करवाई जाती है। आज हम आपको Bihar Government द्वारा launch की गई ऐसी ही एक scholarship scheme से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम Bihar Post Matric Scholarship 2024 है। इस scholarship scheme के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को scholarship उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 क्या है। इसके अलावा आपको Bihar post matric scholarship से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता आदि भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। तो आइए जानते हैं कैसे प्राप्त करें इस scholarship का लाभ।

WhatsApp Group Join Now
Bihar Post Matric Scholarship
Bihar Post Matric Scholarship

Bihar Post Matric Scholarship 2024

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा Bihar Post Matric Scholarship launch की गई है। इस scholarship के माध्यम से वह सभी छात्र जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। वह scholarship की प्राप्ति अपनी higher education प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस scholarship के अंतर्गत 11वीं, 12वीं, ITI, diploma degree course करने के लिए scholarship प्रदान की जाएगी। इसके अलावा Bihar Government द्वारा पिछले 3 वर्षों स्कॉलरशिप भी release कर दी जाएगी। Bihar post matric scholarship का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों के परिवार की सालाना आय ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा छात्र के पास दसवीं कक्षा का passing certificate होना अनिवार्य है। अब छात्रों को higher education प्राप्त करने के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि बिहार सरकार द्वारा उनको higher education प्राप्त करने के लिए scholarship उपलब्ध करवाई जाएगी।

Also Check: pmsonline.bih.nic.in Scholarship

Highlights Of Bihar Post Matric Scholarship 

Name of the schemeBihar Post Matric Scholarship 2024
Launched byGovernment of Bihar
BeneficiaryStudents of Bihar
ObjectiveTo provide scholarship
Year2024
StateBihar
Mode of applicationOnline

Important Dates

  • Bihar Post Matric Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि ख़त्म हो चुकी है।

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 Objective

  • Bihar Post Matric Scholarship 2024 का मुख्य objective छात्रों को scholarship उपलब्ध करवाना है।
  • अब बिहार के छात्रों को higher education प्राप्त करने के लिए किसी पर भी depend रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • क्योंकि Bihar Government द्वारा उनको higher education प्राप्त करने के लिए scholarship उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस scholarship scheme के संचालन से प्रदेश के छात्र सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे तथा प्रदेश की साक्षरता दर में भी बढ़ोतरी होगी।
  • यह योजना प्रदेश की unemployment ratio को कम करने में भी कारगर साबित होगी।
  • छात्र योजना के संचालन से higher education प्राप्त करने के लिए भी motivate होंगे।

Also Check: Bihar Scholarship

Eligibility
  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • छात्र backward class, extremely backward class, schedule caste and scheduled tribe category से होना चाहिए।
  • Applicant’s annual income 3 lakhs for 2021-22 and 2.5 lakhs for 2020-21 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • For the academic year 2019-22, annual income should not be more than 2.5 lahks for SC/ST/ EBC & 1.5 lakh for BC.
  • Applicant should hold 10th standard examination passing certificate
  • एक परिवार के केवल दो छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Documents Required
  • 10th marksheet Certificate
  • Domicile Certificate
  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • Bonafide Certificate
  • Fee Receipt from Institution
  • Last Exam Passing Marksheet
  • Any Other Document
Selection Procedure
  • Screening of the application
  • Selection list prepared
  • Documents verification
  • Final list

Also Check: E Kalyan Bihar Scholarship 

Bihar Post Matric Scholarship Application Procedure

Bihar Post Matric Scholarship
Bihar Post Matric Scholarship
Application Procedure for Bihar Post Matric Scholarship
Application Procedure
  • अब आपको “New Student Registration” option के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें कुछ जानकारी आपके सामने आएंगे।
  • आपको इन जानकारी को पढ़कर check box पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको registration form मैं जानकारियां like student name, gender, Aadhaar number, date of birth, email, mobile number, and more भरनी होगी।
  • अब आपको security code दर्ज करके Aadhaar no, mobile, and email को वेरीफाई करना होगा।
  • अब आपको पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और सभी document upload करने होंगे।
  • इसके बाद आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Search List of Registered Institute 

  • Registered institute की सूची देखने के लिए आपको home page पर उपलब्ध निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा।
Procedure to Search list of Registered Institute 
Search list of Registered Institute 
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Search list of Registered Institute” link पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने state, district, institute type, filter type आदि का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको search विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Institution Registration

  • Homepage पर आपको  institution registration option के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Institution Registration  for Bihar Post Matric Scholarship
Official Website
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें कुछ दिशानिर्देश होंगे।
  • आपको इन दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर registration form खुलकर आएगा।
Institution Registration for Bihar Post Matric Scholarship
Institution Registration
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको मांगे गए दस्तावेजों को upload करना होगा।
  • इसके बाद आपको register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Login for Already Registered Students

Login for Already Registered Students
Login for Already Registered
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर login पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना login ID तथा password दर्ज करना होगा।
  • अब आपको login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Submit Grievance

  • ग्रीवेंस दर्ज करने के लिए आपको home page पर उपलब्ध Submit Grievance option पर क्लिक करना होगा
Submit Grievance for Bihar Post Matric Scholarship
Submit Grievance
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप grievance दर्ज कर सकेंगे।

Track Grievance Status

  • Grievance status track करने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Know Your Grievance Status option पर क्लिक करना होगा।
Track Grievance Status for Bihar Post Matric Scholarship
Track Grievance Status
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको अपना reference number दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Institution Login

  • Institute login करने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Institution Login option पर क्लिक करना होगा।
Institution Login
Institution Login
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी user ID तथा password दर्ज करना होगा।
  • अब आपको login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

View AISHE Code

  • AISHE code देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Enquire AISHE Code option पर क्लिक करना होगा।
View AISHE Code
View AISHE Code
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको Institute state, district, university type and institution type का चयन करना होगा।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी computer screen पर होगी।

PR Code Online View

  • PR Code देखने के लिए home page पर उपलब्ध PR Code option पर आपको click करना होगा।
View PR Code
View PR Code
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई दर्ज करनी होंगी।
  • अब आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी screen पर खुलकर आ जाएगी।

Summary Report

  • Summary report देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Summary Report option पर क्लिक करना होगा।
View Summary Report
View Summary Report
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप समरी रिपोर्ट देख सकेंगे।

Institute Grievance Submission

  • Institute grievance दर्ज करने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Grievance Submission option पर क्लिक करना होगा।
Institute Grievance Submission
Institute Grievance Submission
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको grievance से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आफ ग्रीवेंस दर्ज कर सकेंगे।

Verify Student Application Status

  • Student application status verify करने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Verify Student Application Status option पर क्लिक करना होगा।
Verify Student Application Status
Student Application Status
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • स्टूडेंट एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर होगा।

List of Finalized Students

  • Finalized student की सूची देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध List of Finalized Students option पर क्लिक करना होगा।
View List of Finalized Students
Finalized Students
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको state, district, institution, and other details दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Search Rejected Accounts

  • रिजेक्ट स्टूडेंट सूची देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Search Rejected Accounts option पर क्लिक करना होगा।
Search Rejected Accounts
Search Rejected Accounts
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपने जिले का नाम, ब्लॉक का नाम तथा अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
Important Links
Apply OnlineBC & EBC Student SC & ST Student
Candidate LoginBC & EBC Student SC & ST Student
Check Rejected ListClick Here
Download NotificationClick Here
Download AdvertisementClick Here
Official WebsiteClick Here
Helpline Number
  • +91-9534547098 (Raj Kumar)
  • +91-8862998668 (Subhmay Priydarshi)
  • +91-9999597490 (Rajeev Kumar)

Also Read: Bihar Post Matric Scholarship 

Bihar Post Matric Scholarship 2024 FAQs

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2024 के अंतर्गत application करने के लिए कौन eligible हैं?

वह सभी students जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है वह इस scholarship के apply आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस योजना का लाभ छात्रों को तभी प्रदान किया जाएगा जब उन्होंने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो।

Bihar Post Matric Scholarship 2024 के अंतर्गत apply करने के लिए last date क्या है?

इस योजना के अंतर्गत apply करने के लिए 31 January 2023 last date निर्धारित की गई है। इस तिथि से पहले सभी छात्रों को अपना apply जमा करना होगा।

क्या योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई income limit भी निर्धारित की गई है?

हां इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए income limit भी निर्धारित की गई है। Student के परिवार की yearly income ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां contact किया जा सकता है?

कोई भी problem आने की स्थिति में department office में contact किया जा सकता है। इसके अलावा अपनी समस्या online भी दर्ज करवाई जा सकती है।

Leave a Comment