E Kalyan Bihar Scholarship 2024: ऑनलाइन आवेदन व एप्लीकेशन स्टेटस

देश के नागरिकों को शिक्षा का मूल अधिकार उपलब्ध करवाने का सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार विभिन्न योजनाएं launch करती है। इन योजनाओं के माध्यम से देश भर के छात्रों को scholarship उपलब्ध करवाई जाती है। आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसे ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम E Kalyan Bihar Scholarship 2024 है। इस लेख को पढ़कर आपको ई कल्याण बिहार स्कालरशिप 2024 का पूरा बुरा प्राप्त होगा। इसके अलावा आपको इस योजना से जुड़ी अन्य मुख्य जानकारियां जैसे कि इसका objective, benefits, features, eligibility आदि भी बताई जाएगी। तो आईए जानते हैं कैसे करें इस योजना के अंतर्गत registration एवं कैसे प्राप्त करें इस योजना का लाभ।

WhatsApp Group Join Now
E Kalyan Bihar Scholarship
E Kalyan Bihar Scholarship

E Kalyan Bihar Scholarship 2024

बिहार सरकार द्वारा E Kalyan Bihar Scholarship 2024 launch की गई है। इस scholarship के माध्यम से बिहार के छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए scholarship उपलब्ध करवाई जाती है। scholarship की राशि ₹10000 से लेकर ₹25000 तक की होती है। सभी छात्र जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं वह e-kalyan बिहार portal पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि बिहार सरकार द्वारा उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए scholarship उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के संचालन से प्रदेश की साक्षरता दर में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा प्रदेश के छात्र सशक्ति एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना अनिवार्य है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कोई भी last date निर्धारित नहीं की गई है। छात्र जब चाहे तब इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके इस योजना के अंतर्गत लाभ अवंती हो सकते हैं।

Also Check: Bihar Scholarship

E Kalyan Bihar Scholarship 2024 Key Highlights

Name of schemeE Kalyan Bihar Scholarship 2024
Launched byGovernment of Bihar
BeneficiaryStudents of Bihar
Objectiveस्कॉलरशिप प्रदान करना
Year2024
StateBihar
Mode of applicationOnline

Details Of E-Kalyan Bihar

NameE-Kalyan Bihar 2024
Launched byGovernment of Bihar
ObjectiveProviding scholarship
BeneficiaryStudents of Bihar
Official siteE Kalyan Bihar

Important Dates

EventDate (Tentative)
Application Start DateUpdate Soon
Application Last DateUpdated soon

Department Details

  • Department of Social Welfare
  • Department of Education
  • Election Commission
  • Department of Scheduled Castes and Scheduled Tribes Welfare
  • Backward Classes and Extremely Backward Classes Welfare Department
  • Department of Minority Welfare
  • Department of Labour Resources
  • Bihar Development and Housing Department
  • Disaster Management Department
  • Bihar State AIDS Control Society
  • State Health Committee
  • Department of Rural Development

E Kalyan Bihar Scholarship 2024 Eligibility

Scholarship NameEligibility CriteriaAward Details
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Class 10+2 Girlsप्रदेश की अविवाहित छात्राएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। छात्रों द्वारा बिहार स्कूल बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।INR 10,000 (one-time)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Graduate Studentsआवेदक छात्रा बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए। छात्र द्वारा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। यह परीक्षा मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण की होनी चाहिए।INR 25,000 (one-time)

Awards Details E Kalyan Bihar Scholarship 2024

Scholarship NameAward Details
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Class 10+2 GirlsINR 10,000 (one-time)
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for Graduate StudentsINR 25,000 (one-time)
Scholarship Statistics
ParticularsDetails
लाभार्थियों की संख्या1,39,148
Total number of applications forwarded and verified1,29,186
PFMS को भेजी गई एप्लीकेशन5,518
Number of applications for which PFMS responded2,719
Number of applications pending for PFMS response2,799
PFMS द्वारा स्वीकार की गई एप्लीकेशन2,719
रिजेक्ट एप्लीकेशन0
Number of blocked records1,587
Documents Required
  • Bank account details (Applicant should be the account holder)
  • Aadhaar number
  • Mobile number for further communication
  • Photograph of the applicant (Dimensions: 200 X 230 Pixels, Size: less than 50KB)
  • Signature (Dimension: 140 X 60 Pixels, Size: less than 20 KB)
  • Aadhaar card (PDF format, Black & White document, Size: 500 KB or less)
  • Domicile certificate of Bihar State (PDF format, Black & White document, Size: 500 KB or less)
  • The first page of the bank passbook (PDF format, Black & White document, Size: 500 KB or less)
  • Graduation certificate/passing mark sheet (PDF format, Black & White document, Size: 500 KB or less)

Also Check: Bihar Post Matric Scholarship

Application Procedure Under E-Kalyan Bihar Scholarship Portal

  • सर्वप्रथम आपको E-Kalyan website पर जाना होगा।
Application Procedure Under E-Kalyan Bihar Scholarship Portal
Official Website
  • अब आपकी स्क्रीन पर home page खोलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको apply online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी आवश्यकता अनुसार scholarship का चयन करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है।
  • Mukhyamantri Balika
Application Procedure Under E-Kalyan Bihar Scholarship Portal
Mukhyamantri Balika
Application Procedure Under E-Kalyan Bihar Scholarship Portal
Kanya Utthan Yojana
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपकी स्क्रीन पर कुछ निशा निर्देश खुलकर आएंगी।
  • आपको इन दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर apply online के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करके register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपना पंजीकरण कर सकेंगे।

Track Application Status

  • Application status देखने के लिए आपको अपनी स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको Click Here To View Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Application Status
Application Status
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना registration number दर्ज करना होगा।
  • अब आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • Application status आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

E-Kalyan Bihar Login

  • पोर्टल पर login करने के लिए आपको home page पर उपलब्ध Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
E-Kalyan Bihar Login
Login
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना registration number तथा date of birth दर्ज करना होगा।
  • अब आपको login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप login कर सकेंगे।

University Official Login

University Official Login
Link 3
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको login detail दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप login कर सकेंगे।

Verify Name and Account Details

  • Name and account detail verify करने के लिए आपको Verify Name and Account Details option पर क्लिक करना होगा।
Verify Name and Account Details
Verify Name and Account Details
  • इसके बाद आपको अपना district and college का चयन करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक district and college लिस्ट खुल जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

View Payment Done Information

  • Payment से संबंधित जानकारी देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Payment Done Information option पर क्लिक करना होगा।
View Payment Done Information
Payment Done Information
  • इसके बाद आपको अपना district and college का चयन करना होगा।
  • अब आपको छात्र का नाम दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको view के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

District wise Rejected Student List

  • Reject student list देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध District wise Rejected Student List option पर क्लिक करना होगा।
District wise Rejected Student List
District Wise Rejected Student List
  • अब आपको अपने district and college का चयन करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर college wise list खुलकर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

Check Payment Summary Report

  • Payment summary report देखने के लिए आपको home page पर उपलब्ध Payment Summary Report option पर क्लिक करना होगा।
Payment Summary Report
Payment Summary Report
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जिलों की सूची खुल कर आ जाएगी।
  • इस सूची में से आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

Check Beneficiary List

  • Beneficiary list देखने के लिए आपको home page पर उपलब्ध बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने department का चयन करना होगा।
  • लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
Beneficiary List
Beneficiary List

PFMS Beneficiary Report

  • PFMS report देखने के लिए आपको home page पर उपलब्ध PFMS Report option पर क्लिक करना होगा।
PFMS Beneficiary Report
PFMS Report
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

Verified Aadhar Report

  • Verified Aadhar report देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Verified Aadhar Report option पर क्लिक करना होगा।
Verified Aadhar Report
Verified Aadhar Report
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर verified Aadhar report खुलकर आ जाएगी।

Area Wise Beneficiary Report

  • Area wise beneficiary report देखने के लिए आपको होम पेज पर उपलब्ध Area Wise Beneficiary Report option पर क्लिक करना होगा।
Area Wise Beneficiary Report
Area Wise Beneficiary Report
  • इसके बाद आपको अपना जिला, ब्लॉक तथा पंचायत का चयन करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।

Mobile App Download

  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store खोलना होगा।
  • इसके बाद आपको ई कल्याण बिहार टाइप करना होगा।
  • अब आपको search के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में से आपको सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको install के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

Scholarship Related Key Points

  • छात्रों को अपना नाम आधार कार्ड के हिसाब से update करना होगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कोई भी last date निर्धारित नहीं की गई है।
  • छात्रों का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
  • पोर्टल पर login करने के लिए छात्र अपने login credential का प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि आपकी University portal पर रजिस्टर नहीं है तो आप अपनी यूनिवर्सिटी को रजिस्टर करवाने की request कर सकते हैं।
  • छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले सभी छात्रों को दिशा निर्देश पढ़ने अनिवार्य हैं।
Help Desk

You can call on the following helpline number if you have any problem regarding the scheme:-

  • Telephone Number – 0612-2215323
  • Mobile Number – 8292825106, 7004360147, 9570646070
  • Email – mkuy.nic@gmail.com
Points to Remember
  • स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले छात्रों को अपनी पात्रता जानी अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों के पास एक active mobile number होना चाहिए।
  • छात्रों के पास एक active email ID भी होनी चाहिए।
  • छात्रों को अपने education certificate detail के हिसाब से सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • Application form में छात्रों को अपनी recent photograph लगानी होगी।
  • छात्रों का एक bank account होना अनिवार्य है।
  • बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड mobile number से लिंक होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखने होंगे।
  • छात्रों को उसे योजना के अंतर्गत अपनी आवेदन जमा करने से पहले सभी जानकारी ध्यान पूर्वक चेक करनी होगी।
E Kalyan Bihar Scholarship 2024 FAQs
E Kalyan Bihar Scholarship 2024 को किसके द्वारा launch किया गया है?

इस योजना को बिहार सरकार द्वारा launch किया गया है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को ₹10000 से लेकर ₹25000 तक की scholarship प्रदान की जाती है।

क्या इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई minimum educational qualification भी निर्धारित की गई है?

हां इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा minimum educational qualification निर्धारित की गई है। छात्र न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

कोई भी समस्या आने की स्थिति में कहां संपर्क किया जा सकता है?

कोई भी समस्या आने की स्थिति में department office में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा अपनी समस्या helpline number पर भी बताई जा सकती है।

स्कॉलरशिप की राशि छात्रों तक कैसे पहुंचाई जाती है?

Scholarship की राशि सीधे छात्र के खाते में direct benefit transfer के माध्यम से पहुंचाई जाती है। स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्रों का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

Leave a Comment